गुरु को परमात्मा घोषित कराने Supreme Court पहुंचा शिष्य: Court बोली- दूसरों पर थोप क्यों रहा | PIL

2022-12-05 8

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक अजीबो-गरीब मामला आया। एक शिष्य ने अपने गुरु को परमात्मा घोषित करने के लिए जनहित याचिका लगाई। इसे जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने खारिज कर दिया। साथ ही याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया।

#SupremeCourt #PIL #AnukulChandrathakur #UpendranathDala #HWNews